Skip to main content

HIndi Friendship Status

  • जिंदगी के सबसे अच्छा पल वो है, जब आप कहे की मैं ठीक हूँ, और आपका दोस्त एक पल आपकी आँखों में देखे और कहे चल बता....बात क्या है?
  • कभी कभी एक दोस्त को माफ़ करना, किसी दुश्मन को माफ़ करने से कही ज्यादा मुश्किल लगता है....

  • सुदामा ने कृष्ण से पुछा "दोस्ती" का असली मतलब क्या है...?
    कृष्ण ने हंसकर कहा की जहा मतलब होता है वहा दोस्ती कहा होती है...?

  • दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते, यु ही हम किसी पे फ़िदा नहीं होते,
    मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है, क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते....

  • दोस्त वह है जो आपके अतीत को समझता है, आपके भविष्य में विस्वास रखता है...
    और आप जैसे है वैसे ही आपको स्वीकार करता है.....

  • मुश्किलो से गभराके जीना नहीं चाहते, दूर तुमसे होक अब रहेना नहीं चाहते..
    यूँ तो दोस्त बहोत बने इस जिंदगी मे, पर तुझ जैसे दोस्त को खोना नहीं चाहते....

  •  एक अच्चा मित्र वही है जो जिंदगी में सब कुछ चले जाने के बाद भी आपका साथ दे....

  • एक एकलौता फूल मेरा बगीचा बन सकता है....और एक एकलौता दोस्त मेरी दुनिया....
  • दोस्ती की भाषा में शब्द नहीं बल्कि भावनाएं अहम् होती है.....

  • अपने काम, अपने कथन और अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये....

  • कुछ रिश्ते रब बनाते है, कुछ रिश्ते लोग बनाते है....
    पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है वो ही "दोस्त" कहलाते है.....

  • दोस्ती करो ऐसी के दोस्त को देकर दुनिया भरी की खुशियाँ उसके सरे गम चुरालो....
    और दोस्ती निभाओ ऐसी के वो ऊपर वाला भी निचे आकर बोले मुझे भी अपना दोस्त बना लो....

  • दोस्त शब्द नहीं जो मिट जाये, उम्र नहीं जो ढल जाये, सफ़र नहीं जो कट जाये...
    ये तो वो अहसास है जिसके लिए जिया जाये तो जिंदगी भी कम पड़ जाये....

  • दोस्ती पैसे की तरह है.....बनाना आसान है, और संभाले रखना मुश्किल......

  • अच्छे दोस्त कितनी भी बार रूठ जाएँ...मना लेना चाहिए क्योकि..
    वो कमीने हमारे सारे राज जानते है....

  • दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल है, इसे दोस्त को ढूँढना जिस पर जान दी जा सके...

  • बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही ये आता है...फालतू के दोस्त विदा हो जाते है...

  • अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है, जो तू कुबूल है.......तो तेरा सब कुछ कुबूल है....

  • दोस्तों से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे, और दोस्तों से जुड़ कर रहोंगे तो शेर भी घबरायेंगे.....

  • जब दोस्त बनके काम हो सकता है, तो फिर दुश्मनी क्यूँ बनाये..?

  • प्यार में दुनिया खुबसूरत लगाती है, दर्द में दुनिया दुश्मन लगाती है,
    तुम जैसे दोस्त जिंदगीमे हो, तो "बिसलेरी" भी साली "किंगफिशर" लगाती है....

  • उपरवाला जिन्हें खून के रिश्तो में बंधना भूल जाता है, उन्हें सच्चे मित्र बनाकर अपनी भूल सुधर लेता है....

  • खुशियाँ किसी की मोहताज नहीं होती, दोस्ती यूँही इत्तेफाक से नहीं होती...
    कुछ तो मायने होंगे इस पल के, वरना यूँ ही आपसे मुलाकात नहीं होती....

  • खुदा के घर से कुछ गधे फरार हो गए.....कुछ तो पकडे गए और, कुछ हमारे यार हो गए.....

  • सच्चे दोस्त कभी गिरने देते नहीं...न किसी की नज़रो में, न किसी के कदमो में....

  • बत्तमीज़, चद्दर की कमीज़, लोहे का पाजामा, बन्दर तेरा मामा, अरे बिल्ली तेरी मौसी, कुत्ता तेरा यार, आम का आचार...........आजा मेरे यार......

  • तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान है, तेरी खुशिमे मेरी जान है.....कुछ भी नहीं मेरी जिंदगीमे, बस इतना समझ ले की तेरा दोस्त होना मेरी शान है.....

  • सच्चा प्रेम दुर्लभ है, सच्ची मित्रता और भी दुर्लभ है.....

  • दोस्त एक ऐसा चोर होता है, जो आँखों से आंसू, चहरे से परशानी....
    दिलसे मायूसी, जिंदगी से दर्द और बस चले तो हाथो की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है......

  • हा आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है, क्यूँ की दोस्तों के खिलाफ चाल चलाना हमें नहीं आता....

  • दोस्त ही है जो आपको बहोत पिटे तब भी आप हँसते रहेंगे....


  • हमारी स्टोरी कोई आशिकी 2 की नहीं है, जो हम अकेले ही मर जायेंगे.....
    हमारी स्टोरी तो गुंडे जैसी है, जिएँगे भी दोस्तों के साथ....मरेंगे भी दोस्तों के साथ...

Comments

Popular posts from this blog

Gujarati Suvichar

સપના ભલે સુકા હોય , પાણી તો રોજ તાજું છાંટવાનું..... સદગુણ વગર નું સૌન્દર્ય અભિશાપ છે...

Gujarati Funny Status

ભગવાન તારી બનાવેલી દુનિયા માં અવનવા માલો........ હવે તો એક આલો...... KeeP ClaM AnD SaY એની મા ને..... તેની એક નજર, અરમાનોને ખાખ કરી ગઈ.....તે આવી અમેરિકાની જેમ, મને ઇરાક કરી ગઈ.....

Gujarati Friendship Status

આ જગત માં એવા પણ મિત્રો આવી જાય છે, જે વચન આપતા નથી પણ નિભાવી જાય છે.... ગુસ્સે થયા જો લોકો તો પત્થર સુધી ગયા, પણ દોસ્તો ના હાથ તો ખંજર સુધી ગયા, દોસ્ત અમારે તો નિભાવવી હતી દોસ્તી, ને એટલે તો દુશ્મનો ના ઘર સુધી ગયા.....