- Sorry Dosto,
कुछ दिनों से मेसेज नहीं कर पाया, जेल में था....
मर्डर केस में....
दरअसल बाइक से एक लड़की को समिले दे दी थी...
पगली
ख़ुशी से ही मर गई....
- हलवा पूरी होती है......
भेल पूरी होती है......
पानी पूरी भी होती है.....
बस
कमबख्त
नींद पूरी नही होती है...
#गुजरात पोलिस#
- गर्मी की वजह से रिश्तो पर पड़ रहा है असर...
एक बच्चे से पूछा गया की तू किसके पास सोओंगे ?
मम्मी के पास की पापा के पास...?
बच्चा बोला : मै तो कूलर के पास सोऊँगा....
- लड़कियां भी हद करती है...
घर काम करे 2G स्पीड से..
और
चाट पकोड़ी और गोलगप्पे खाती है
4G स्पीड से....
- जैसे ही आप अपनी गर्लफ्रेंड के महोल्ले में पहुचते है,
महोल्ले की सारे बुजुर्गो की आँखे, CCTV कैमरे में CONVERT हो जाती है.....
- इंडिया में ट्रेन इतनी लेट आती है,
की पटरी पर आत्महत्या करने वाला भी
चिप्स के पैकेट और पानी की बोतल लेकर आता है...
- भारतीय पत्नी संस्कारों वाली होती है...
वो कभी किसी के सामने अपने पति को
"Abe Gadhe"
"oye Gadhe"
"Sun Gadhe"
नहीं बोलती...
इसलिए वो शोर्ट में....A.G - O.G - Suno G
कहती है...
- भुजाओ में तब एकाएक अजीब सी ताकत आ जाती है....
जब कोई पास बैठी लड़की बोल दे
एक्सक्युज मी, प्लीज़ ये खिड़की खोल देंगे आप....
और खिड़की खुल जाने के बाद लड़की के थेंक्यु भैया बोलते
ही हाथ में लकवा मार जाता है....
- भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ.
सड़के बनाने के फ़ौरन बाद याद आता है....
पाईप लाईन तो डाली ही नहीं, और फिर खुदाई चालू....
- राजा हरिश्चन्द्र की पत्नी ने कभी नहीं पूछा होगा की..
"मै कैसी लग रही हूँ" वरना...
राजा हरिश्चंद्र भी कभी सत्यवादी ना रहते.....
- जन संख्या नियंत्रण करने का बिहारी तरीका...
हम दो, हमारे दो...
उसके बाद जितने हो...
गुजरात भेज दो.....पानीपूरी बेचेंगे...
- जाने क्यूँ अपने हुस्न पर इतना गुरुर है उसे.......
लगत है उसका आधार कार्ड अब तक नहीं बना है....
- सात जन्मो तक साथ जीने मरने का वादा करने वाले लोग...
रोमिंग में जाते है तो फोन उठाना ही बंद कर देते है...
- एक लड़का दुसरे लड़के को कहेता है....तूने मेरी गर्लफ्रेंड को प्रपोस क्यों किया...?
लड़के ने मस्त जवाब दिया...जब तक लड़की कुंवारी है...
न तुम्हारी है...न मेरी है...बस सरकारी है.....
- सिर्फ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ही अपने बेटे को बचपन में सही शिक्षा देते थे....
बीटा "अभी" पढाई कर लो....
फिर बाद में जीवनभर "ऐश" ही है.....
wow
ReplyDelete