- सूरज रोशनी ले कर है आया, और पंछियों ने गान गया...
फोलों ने है हंस कर बोला, मुबारक हो आपका जन्मदिन आया...
- हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये खास दिन, जिसे हम बिता नहीं सकते आपके बिन....
वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको, फिर भी कहते है "मुबारक हो ये जन्मदिन आपको"
- जितने आसमान में सितारे है, उतनी उम्र हो तेरी...
किसी की नज़र न लगे तुम्हे ये दुआ है मेरी...
"जन्मदिन मुबारक हो"
- फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है....
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है....
- बार-बार दिन ये आये.....बार-बार दिल ये गाये....
तुम जियो हजारो साल...यही है मेरी आरज़ू
"हैप्पी बर्थडे टू यू"
- पल पल इंतज़ार करते है इस दिन के लिए....
जन्मदिन आएगा भी तो कुछ पल के लिए...
गुज़ारिश है हमारी उस घडी से
तो पल जल्दी से ले आये दिन भर के लिए....
"जन्मदिन मुबारक हो"
- हमारा जन्मदिन हमारे जीवन का एकलौता दिन होगा...
जिग दिन हमारे रोने पर भी हमारी माँ मुस्कुरायी होंगी..
- हम आपके दिल में रहते है, इसलिए हर दर्द सहते है....
कोई हम से पहले WISH न करदे आपको...
इसलिए पहले ही हम हैप्पी बर्थडे कहते है....
- आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो, तू जो चाहता है वो तेरी राहों में हो.....
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो, खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथो में हो...
"जन्मदिन मुबारक हो"
- न्युज़िलेंड बंगलादेश से हार सकता है, मुन्नी बदनाम हो सकती है....
शिला जवान हो सकती है, प्याज 80 रूपए/KG हो सकती है....
तो फिर 2 दिन बाद मै आपका बर्थडे WISH नहीं कर सकता...?
"Belated Happy Birthday"
- जन्मदिन के ये ख़ास लम्हे मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक...
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक...
- उगता हुआ सूरज हर दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल महक दे आपको...
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं, देने वाला हर खुशियाँ दे आपको...
"जन्मदिन मुबारक"
- तमन्नाओ से भरी हो जिंदगी, ख्वाहिशो से भरा हो हर पल....
दामन भी छोटा लगाने लगे, इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल...
"जन्मदिन मुबारक"
- हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अंजान रहे...
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी, हंमेशा आपके पास वह इंसान रहे...
"जन्मदिन मुबारक"
- उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा...
पर उसने भी बहायें होंगे आंसू, जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होंगा...
"जन्मदिन मुबारक"
- बहुत बहुत मुबारक है ये समां, बहुत ही नायब लग रहा अज जहां...
आपसे दूर हु स्वीकार कीजिये ये शंदेश, आपके जन्मदिन से सजा है आज सारा जहां...
"जन्मदिन मुबारक"
- आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नहीं खिलते, पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते...
आपकी जिंदगी हद से ज्यादा कीमती है, जन्मदिन आप हंमेशा मनाये यूँ ही हँसते हँसते....
"जन्मदिन मुबारक"
- जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले छोटो से...
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से...यही दुआ है मेरी रब से...
"Happy Birthday"
- जन्मदिन के शुभ अवसर पर भेजे क्या उपहार तुम्हे...?
बस इसे ही स्वीकार कर लेना, लाखो लाखो प्यार तुम्हे...
"जन्मदिन की बधाइयाँ"
- सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा, तारो की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा...
शुभ दिन आये आपके जीवन में हजार बार, और हम आपको "जन्मदिन मुबारक" कहे बार बार...
Comments
Post a Comment