Skip to main content

Hindi Funny Satuts

  • भारतीय सीरियल के अनुसार तो अगर 'दिया' बुझ गया तो पति 'लुडक' गया..

    और


    'पूजा' की थाली गिर गई मतलब पति का 'एक्सीडेंट' हो गया...

    • सिखा गिटार जिसे पटाने के लिए...
      आज ऑर्डर आया है उसी की शादी में बजाने के लिए.....
    • मोहब्बत भी अब उस मोड़ पर पहुँच चुकी की बीवी को प्ल्यार भरा मेसेज करो तो पुचाती है....तुम्हे किसने भेजा है...?
    • मेरा स्टेट्स देखने की बजाय कोई बुक पढो....
    • शादी खुद की गर्लफ्रेंड से करनी चाहिए....दूसरो की गर्लफ्रेंड से तो घरवाले भी करवा देते है....
    • मेकअप करना आना चाहिए...खाना तो सासू माँ भी बना लेगी....
    • रोशनी चाँद से होती है, सितारों से नहीं.....
      अलार्म नींद से उठता है, बिस्तर से नहीं....

    • बियर तो दोनों को ही पसंद है, बस फर्क सिर्फ इतना है.....
      तुझे टेडी बियर पसंद है, और मुझे स्ट्रोंग बियर पसंद है....
    • डॉक्टर कहता है सुबह जल्दी उठने से उम्र बढती है....
      मुर्गा जल्दी उठता है, और शाम तक शहीद हो जाता है....
    • वक़्त वक़्त की बात है, वरना तेरी क्या औकात है...?
    • लोग कहते है की सहेली और हवेली आसानी से नहीं बनती...
      लेकिन ये सच नहीं है...
      बस बन्दे में दम होना चाहिए, सहेली फ़ोन पे और हवेली लोन पे बन जाती है....
    • कौन कहेता है की लड़के सोचते कम है.....?
      लड़की एक बार मुस्कुरा के तो देखे....
      शेरवानी के रंग से लेके बच्चो के नाम तक सोच लेते है...!!!

    • स्मार्ट होने का बड़ा प्रोब्लम है.....लड़कियाँ देखते ही ये सोचती है, की इसकी तो पहले से १५-२० गर्लफ्रेंड होंगी.....

    • न ब्लोक किया था और ना कभी करेंगे.....
      तुझे तो अपना स्टेट्स दिखा-दिखा के जलाएँगे...
    • अपनी तो बस एक झलक सबसे अलग...
      करदे सबकी बांध पलके...झपक....झपक....
    • मैंने भी बदल दिया जिंदगी का उसूल.....
      जो याद करेगा वो ही याद रहेगा......
    • आदमी कितनी भी माउन्टेन DEW पि ले, पर जब दर लगता है तो..
      हनुमान चालीसा ही याद आता है....
    • कुछ लोग तो इतने परफेक्ट होते है की, उनकी तारिफ में अलफ़ाज़ ही कम पद जाते है....
      जैसे की आप.....



      मुझे ही ले लो....

    • दुनिया में दो ही लोग एक-दुसरे को बड़ी हसरत से देखते है...
      कुंवारे शादीशुदा को और शादीशुदा कुंवारो को....

    • सुना है, टाइगर श्रोफ़ और श्रद्धा कपूर जब भी मिलते है तो बारिश होती है...
      दोनों को पकड़ के यहाँ पर लाओ.....आया ४५ डिग्री गरमी है...

    • तेरी बिखरी हुई जुल्फोने हंगामा मचा रखा है...
      कभी दाल, कभी सब्जी, तो कभी रोटी में नज़र आती है....

    • लोग कहते है की जिंदगी 4 दिन की है....लेकिन अगर जिंदगी 4 दिन की है, तो टेस्ट मेच 5 दिन का कैसे हो सकत है...?
    • तेरे प्यार में कितना इंतज़ार किया, और उस इंतज़ार में न जाने कितनो से प्यार किया.....
    • हम क्यों गम करे अगर वो हमें न मिले....
      अरे गम तो वो करे जिसे हम न मिले.......
    • परीक्षा के बाद बच्चे और ओपरेशन के बाद डोक्टर एक ही जवाब देते है...
      कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करो....

    • सुना है प्यार में लोग जान भी दे देते है....
      पर जो लोग वक़्त नहीं देते वो जान कैसे देंगे...?

    • जब लडको पर फिल्म बनी तो उसका नाम "एक था टाइगर"
      पर जब लड़कियों पर बनेगी तो क्या नाम होगे...? "एक थी डायन"....?

    • ये तो अच्चा है मेरे दोस्तों के हर ख्वाब पुरे नहीं होते....
      वरना हम किन-किन को भाभी जी कहकर बुलाते.....

    • लगता है दिल प्रेग्नेंट है.....इश्क पैदा होने वाला है.....

    • कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता हा इकी...
      उनके फ़ोन में कमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए.....
    • इंसानों का प्यार करना, गायों का घास चरना ये तो आम बात है, लेकिन
      बन्दर स्टेट्स पढ़े ये तो अविश्वसनीय है.....

    • ब्लूटूथ और गर्लफ्रेंड एक जैसी होती है, पास रखो तो कनेक्ट...
      दूर रखो तो New Device Found....
    • हमारे तजुर्बे हमें ये भी सबक सिखाते है,
      की जो मख्खन लगाते है वो ही चुना लगाते है....
    • छोरी तो ऐसी पटाउंगा जो बुलेट चलाती हो....
      एक्टिवा चलाने वाली पे तो दुनिया मरती है....
    • ना वफ़ा की उम्मीद होगी, न वफ़ा की बात होगी...
      अब मोहब्बत जिस से भी होगी, एग्जाम के बाद ही होगी....
    • यहाँ जिंदगी की लोकेशन का पता नहीं है, और फ़ोन गूगल मेप अपडेट करने को बोल रहा है.....
    • तू Twitter की रानी, मै Facebook का राजा.....मिलना है तो छोरी Whatsapp पे आजा....
    • Whatsapp के युग में हुआ आसान चरित्र पहचान.....
      Last Seen छुपाने वाला हो सकता है बेईमान...

    • हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे.....
      हम परियो से नहीं होंसलो से उदा करते है....

    • पत्नी भगवान के प्रसाद की तरह है, जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं
      निकला जा सकता....बस श्रध्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाते जाओ...

    • इश्क का समंदर भी क्या समंदर है...जो डूब गया यो आशिक...
      जो बच गे वो दीवाना...और जो तैरता रह गया वो पति.....

    Comments

    Popular posts from this blog

    Gujarati Suvichar

    સપના ભલે સુકા હોય , પાણી તો રોજ તાજું છાંટવાનું..... સદગુણ વગર નું સૌન્દર્ય અભિશાપ છે...

    Gujarati Friendship Status

    આ જગત માં એવા પણ મિત્રો આવી જાય છે, જે વચન આપતા નથી પણ નિભાવી જાય છે.... ગુસ્સે થયા જો લોકો તો પત્થર સુધી ગયા, પણ દોસ્તો ના હાથ તો ખંજર સુધી ગયા, દોસ્ત અમારે તો નિભાવવી હતી દોસ્તી, ને એટલે તો દુશ્મનો ના ઘર સુધી ગયા.....

    Kiss Status

    Kissing Is Like Drinking Salted Water, You Drink And Your Thirst Increases... If Only I Could Kiss And Tell You How Much I Love You, We Would Be Kissing For A Lifetime.....