Skip to main content

HINDI MOTIVATIONAL STATUS

  • मंजिल पाना तो दूर की बात है.......अगर गुरुर में रहोंगे तो रास्ता भी नहीं देख पाओंगे....

  • जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली......उस दिन बड़े बड़े लोग आपके बारेमे सोचना शुरू कर देंगे....
  • तुम कब सही थे ,इसे कोई यद् नहीं रखता ,
    और तुम कब गलत थे इसे कोई नहीं भूलता !!!!

  • जहाँ दुसरे को समझाना मुश्किल हो जाए,
    वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता हे .

  • उड़न में बुराई नहीं हे, आप भी उड़े,
    लेकिन उतना ही जहों से जमीन साफ़ दिखाई देती हो....

  • अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुम्हे मिलाने में लग जाती है....

  •  उनका भरोसा मत करो, जिनका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाए...
    भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे जब आपका वक़्त बदल जाए....

  • विस्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है....

  • हजारो मिलो का सफ़र भी एक कदम से ही शुरू होता है.....

  • किस्मत और सुबह की नींद, कभी समय पर नहीं खुलती....

  • मुश्किल वो चीज़े होती है, जो हमें तब दिखती है...
    जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता.....

  • अपने सपनों को जिन्दा रखिए, अगर आपके सपनो की चिंगारी बुझ गई, तो इसका मतलब यह है की आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है.....

  • जीत निष्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है...
    बहादुर वो कहलाते है जो हार निष्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते...

  • अगर पहले हम ये जान ले की हम कहाँ पर है, और हम किस दिशा में जा रहे है,
    तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते है....

  • जीवन में कभी किसीको कसूरवार न बनाये,
    अच्छे लोग खुशियाँ लाते है, बुरे लोग तजुर्बा...

  • खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये,
    सहारे कितने भी अच्छे हो...साथ छोड़ ही जाते है....

  • अगर आप किसी भी व्यक्ति के अन्दर बुराई खोजने की इच्छा से देखते है तो आपको जरुर मिल जाएगी....

  • कोई इतना आमिर नहीं, की अपना पुराना वक़्त खरिस सके...
    कोई इतना गरीब नहीं, की अपना आने वाला वक़्त न बदल सके....

  • उदास होने की लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है....
    अपनी हंसी को होंठो से न जाने देना....क्योकि आपकी मुस्कराहट के पीछे दुनिया पड़ी है....

  •  कामयाब इन्शान खुश रहे न रहे .....
     खुश रहने वाले इन्सान कामयाब जरुर होते हे ... 

  • कोई आप से  अगर रूठ जाये तो उसे फ़ौरन मन लो,
    क्योकि जीद की जंग में अक्शर दूरियों और वक्त जीत जाते हे....
     
  • सहने वाला जब जुल्म सह कर भी मुस्करा दे,
    तो उस इन्सान का बदला खुदा लेता हे ...

  • खुबसूरत था इस कदर की महसूस ना  हुआ....
    की कैसे, कहा और कब मेरा बचपन चला गया....

  • सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते....

  • दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है...
    या तो किसी के दिल में, या किसी की दुआऑ में....

  • याद रखिए की जब तक आप न चाहे कोई भी आपको छोटे होने का अनुभव नहीं करा सकता...

  • अगर जिंदगीमे कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं....

  • बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो....
    विचारो पर किसी का अधिकार नहीं है.....

  • जब तक आप किनारे को छोड़ कर नहीं जायेंगे तब तक आप समुद्र पार नहीं कर सकते....

  • गलतियाँ हंमेशा क्षमा की जा सकती है, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो.....


  • पहले खुदसे कहो की तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है.....

  • जरुरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो...जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल किये जओंगे....

  • जिंदगी में जो चाहो हांसिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना आपकी मंजिल का रास्ता कभी लोगो के दिलो को तोड़ता हुआ न गुजरे....

  • जब प्यार और नफ़रत दोनों ही न हो तो हर चीज़ साफ़ और स्पष्ट हो जाती है...

  • अगर आप उस इंसान को ढूंढ रहे  है, जो आपकी जिंदगी बदल सकता है...
    तो आप रोज आइना देखिये....

Comments

Popular posts from this blog

Gujarati Suvichar

સપના ભલે સુકા હોય , પાણી તો રોજ તાજું છાંટવાનું..... સદગુણ વગર નું સૌન્દર્ય અભિશાપ છે...

Gujarati Friendship Status

આ જગત માં એવા પણ મિત્રો આવી જાય છે, જે વચન આપતા નથી પણ નિભાવી જાય છે.... ગુસ્સે થયા જો લોકો તો પત્થર સુધી ગયા, પણ દોસ્તો ના હાથ તો ખંજર સુધી ગયા, દોસ્ત અમારે તો નિભાવવી હતી દોસ્તી, ને એટલે તો દુશ્મનો ના ઘર સુધી ગયા.....

Kiss Status

Kissing Is Like Drinking Salted Water, You Drink And Your Thirst Increases... If Only I Could Kiss And Tell You How Much I Love You, We Would Be Kissing For A Lifetime.....